KTM का खेल खत्म करने आ रही Yamaha की ये शानदार बाइक, मिलेंगे इसमें तगड़े फीचर, देखे कीमत

Yamaha MT15: जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के जमाने में हर एक छोटे से बड़ा आदमी नई बाइक चलाने का शौकीन हो चुका है और Yamaha MT15 बाइक के लोगों के बीच में बहुत ज्यादा चर्चा हो रहे हैं और लोग इस बाइक को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण इस बाइक की लॉन्च डेट जल्दी होने जा रही है तो इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम इस पोस्ट में आप सभी को देंगे। Yamaha MT15 धांसू बाइक में आप सभी को कई कलर देखने को मिलने वाले है बाइक मैं आपको वर्मिलियन जैसा रंग सफेद फ्यूल टैंक और लाल पहिए देखने को मिलने वाले है।

और इतना ही नहीं इस बाइक में सियान ब्लू, रेसिंग ब्लू, मैटेलिक ब्लैक जैसे बहुत ही खूबसूरत रंग उपलब्ध है तो हम इस बाइक के इंजन और फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी देंगे तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Yamaha MT15 Details

Parameter Specification
Engine 155 cc, liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
Max Power 18.4 PS @ 10,000 rpm
Max Torque 14.1 Nm @ 7,500 rpm
Mileage 56.87 kmpl (city), 47.94 kmpl (highway)
Transmission 6-speed manual, chain drive
Fuel Tank Capacity 10 liters
Reserve Fuel Capacity 1.6 liters
Brakes Front disc brake (282 mm), rear disc brake (220 mm)
Suspension Telescopic upside down front fork, linked-type monocross suspension
Dimensions Length: 2,015 mm, Width: 800 mm, Height: 1,070 mm, Minimum Ground Clearance: 170 mm
Tyres Front: 100/80-17, Rear: 140/70R-17, Tubeless, Radial
Wheels Front and Rear: 431.8 mm alloy

Yamaha MT15 का दमदार इंजन

यामाहा की इस दमदार बाइक में इंजन कैसा रहेगा और कैसा आप सभी को देखने को मिलने वाला है Yamaha MT15 बाइक में आपको 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इंजन VVA तकनीक के साथ मिलेगा और इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जाएंगे 10,000 rpm पर 18.4 bhp और 7,500 rpm पर 14.2 Nm तक तेज गति से चलाने की क्षमता रखता है।

Yamaha MT15 मे मिलेंगे दमदार फीचर्स

Yamaha MT15 बाइक में आप सभी को नए फ्रंट फोर्क्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एक शानदार एलईडी हेडलाइट और एक साइड एग्जॉस्ट देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं साथ मैं आपको यामाहा की इस बाइक में वाई-कनेक्ट एप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा।

फीचर की बात कर तो इस बाइक में सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिए जाएंगे। इतन ही यामाहा की इससे शानदार बाइक में आप सभी को और भी ज्यादा तगड़े तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Yamaha MT15 की कीमत

Yamaha MT15 शानदार बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 1,63,400 रखी गई है वही इस बाइक का MotoGP एडीशन ट्रिम 1,65,400 महंगा मिलने वाला है जब इस बाइक के को दुकानों में बेचा जाएगा तो यह कीमत बढ़ भी सकती है। हम अनुमान लगाकर आप सभी को कीमत बता रहे हैं और इस बाइक में आप सभी को कूल ब्लैक कलर देखने को मिलेगा।

Zindgitak

Leave a Comment