गन्ना होगा दो गुना मोटा अपनाये ये उपाय देखे सभी जानकरी फटाफट।

गन्ने को मोटा कैसे करें?

गन्ना किसानों के मुताबिक गन्ने की खेती के लिए कोराजन एक बेहतरीन कीटनाशक है। इसके प्रयोग से न केवल गन्ने की फसल अच्छी होती है, बल्कि गन्ना लम्बा और मोटा भी हो जाता है। इसलिए आजकल किसान गन्ने की फसल के लिए कोराजन का प्रयोग बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ने के साथ-साथ ऐसी फसल का चयन करें जो गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा न करती हो। गन्ने के साथ-साथ इसमें आप और भी सब्जियां उगा सकते हैं जैसे कि आलू प्याज उड़द धनिया मूंग आदि इनकी भी आप खेती कर सकते हैं

गन्ना की खेती में अल्कोहल और डिटर्जेंट

कई किसानों का मानना है कि अल्कोहल और डिटर्जेंट की मदद से गन्ने की फसल को बेहतर बनाया जा सकता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से फसल में कीट नहीं लगते और पैदावार बढ़ती है। इससे गन्ने की फसल मोटी और लंबी हो जाती है. हालांकि फिलहाल कुछ किसान महंगे कीटनाशकों की जगह यूरिया में ऑक्सीटोसिन भी मिला रहे हैं। हालांकि, कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इन तथ्यों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, फिर भी किसान इस नई ‘तकनीक’ का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं।

गन्ना
गन्ना

गन्ने को गाढ़ा करने के लिए क्या डालें?

  • किसानों के मुताबिक गन्ने की खेती के लिए कोराजन एक बेहतरीन कीटनाशक है।
  • इसके प्रयोग से न केवल गन्ने की फसल अच्छी होती है, बल्कि गन्ना लम्बा और मोटा भी हो जाता है।
  • इसलिए आजकल किसान गन्ने की फसल के लिए कोराजन का प्रयोग बड़े पैमाने पर कर रहे हैं.
  • गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ने के साथ-साथ ऐसी फसल का चयन करें जो गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा न करती हो।
  • प्याज, आलू, राजमा, धनिया, मूंग, उड़द जैसी सब्जियां लगाएं।

Read More :अब सिर्फ 13 हजार में मिल रही है कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम वाला फोन, देखे इसकी जानकरी।

कई किसानों का मानना है कि अल्कोहल और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से गन्ने की फसल अच्छी होती है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से फसल को कीटों से बचाकर पैदावार बढ़ती है, जिससे गन्ना मोटा और लंबा होता है। कुछ किसान महंगे कीटनाशकों की जगह यूरिया में ऑक्सीटोसिन भी मिला रहे हैं। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक यह कोई कारगर उपाय नहीं है फिर भी किसान इस नई ‘तकनीक’ का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। किसानों को अपने खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही गोबर की खाद तैयार कर अंतिम जुताई से पहले खेत में डालें.

2 thoughts on “गन्ना होगा दो गुना मोटा अपनाये ये उपाय देखे सभी जानकरी फटाफट।”

Leave a Comment