Sugarcane News : अब सिर्फ 45 रूपए में गन्ने के सभी कीटो का सफाया एक साथ।

Sugarcane News नमस्कार मेरे किसान भाइयों स्वागत है आप सबका एक बार फिर किसान साथियों आज की इस पोस्ट में हम बायर कंपनी के बहुत ही जबरदस्त प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेने वाले हैं किसान भाइयों यह प्रोडक्ट इतना कारगर है कि गन्ने की फसल में लगने वाले जितने भी रोग है सभी पे हमें बहुत ही अच्छा कंट्रोल देता है अगर हम सही मात्रा और सही समय पर इसका छिड़काव करते तो किसान साथियों कोई भी बीमारी गन्ने की फसल में नहीं बच सकती वह चाहे थ्रिप्स हो चाहे स्टीम बोरर हो चाहे सूट बोरर करो किसान भाइयों धान गन्ना और सब्जी वर्ग के फसलों में बहुत ही सुंदर बहुत ही जबरदस्त रिजल्ट इस प्रोडक्ट के आपको मिलेंगे मैं बात कर रहा हूं

जंप इंसेक्टिसाइड

किसान भाइयों बायर कंपनी के जंप इंसेक्टिसाइड के बारे में किसान साथियों इसके अंदर फिप्रो निल 80 पर में डाला गया है फिप्रो निल को आप अच्छी तरह जानते ही होंगे जो रिजेंट के अंदर साल्ट आता है जो हमारी सीरा सागी आती है जिसके अंदर 40 पर इडा और 40 पर फिप्रो निल आती है मैं उसी फिप्रो निल बात कर रहा हूं किसान भाइयों खाली इकलौता साल्ट इसके अंदर 80 पर मात्रा में डाला गया है पाउडर टाइप ही आता है किसान भाइयों दो दो ग्राम के आपको यह बाजार में पाउच मिलेंगे और एक पाउच के अंदर दो ग्राम दवा रहती है

किसान भाइयों यह पाउच आपको 50 के आसपास मिल जाएगा एक पाउच की मैं बात कर रहा हूं किसान साथियों धान में स्टीम बरर गन्ने में बी स्टीम बरर सूट बोरर या जितनी भी बीमारिया लगती है सब में ये बहुत ही शानदार रिजल्ट देता अब यह क्यों देता है समझिए थोड़ा सा मैं प्रैक्टिकली आपको समझाने की कोशिश करता हूं सीरा सागी का इस्तेमाल ज्यादातर किसान कर रहे हैं अच्छे रिजल्ट भी मिल रहे क्योंकि उसके अंदर 40 पर मेंडा और फिप्रो निल डाली गई है आप समझिए किसान भाइयो उसमें 40 पर है इसमें 80 पर है इकलौता साल्ट जरूर है लेकिन मेरा मानना तो हमेशा से यही है कि समय पर अगर इकलौता साल्ट सही मात्रा में लग जाए तो उसके जैसा रिजल्ट हमें नहीं मिलता और इसी लिए यह इतना कारगर रिजल्ट देता है

इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

किसान भाइयों जितनी भी सब्जी वर्गीय फसल है उसमें आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जितनी भी गन्ने धान की फसलें उसमें आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इस्तेमाल कैसे करना एक टंकी जो हमारी 15 से 20 लीटर की होती है उसमें आपको यह दो पाउस डालने हैं यानी प्रति टंकी 4 ग्राम दवा का आप छिड़काव कर सकते हैं किसान भाइयों कंपनी कहती है कि 40 ग्राम का पैकेट भी हमने बनाया है प्रति एकड़ अगर आप चाहे तो एक साथ 40 ग्रा का गोल बना सकते हैं नहीं तो प्रति टंकी दो दो पाउच आप डालिए आपको शानदार रिजल्ट मिलेंगे सब्जी वर्गीय फसलों में आप एक पाउच भी डाल लेंगे तो भी आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे +

सभी बीमारियों प इसके साथ अगर आप किसी दवा का कॉमिनेशन भी करना चाहते हैं जैसे इसके अंदर फिप्रो निल है अगर आप चाहे तो 177.8 पर की जो इडा आती है वो भी इसके साथ लगा सकते हैं केवल 150 एमएल केवल 150 एमए 150 इड ले लो बहुत ही सस्ता साल्ट है

Sugarcane News
Sugarcane News

किसान भाइयों और एक पाउच य ले लो एक टंकी में और किसान भाइयों आप अपने गन्ने प कर दो किसी भी प्रकार का थ्रिप्स हो जो छोटी-छोटी चीटियां गन्ने के अंदर लग जाती है जो रस चूस जाती हैं उस परे शानदार रिजल्ट आपको मिलेगा अगली स्प्रे करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी किसान भाइयों बिल्कुल पूर्ण रूप से थ्रिप्स को खत्म करेगी अगर आपके खेत में सुंडी लगी हुई है उसने अंडे दे रखे हैं उसको भी बिल्कुल पूर्ण रूप से समाप्त करेगा और हम हमेशा किसान साथियों स्प्रे हमें पानी देने के बाद करनी चाहिए अब जैसे टेंपरेचर बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है तो शाम को स्प्रे करें पानी देने के बाद करें और किसान भाइयों चार पांच दिन बाद स्प्रे के तुरंत फिर पानी लगा दें जब तक एक बरसात नहीं हो जाती थोड़ी सी सावधानी स्प्रे के साथ आपको इस्तेमाल करनी है आ एक बार फिर से थोड़ी सी जानकारी रिपीट कर देता हूं

Sugarcane News 15 से 20 दिन के अच्छे रिजल्ट आपको देगा

किसान भाइयों किसी भी दवा के साथ इसको आप कॉमिनेशन में लगा सकते हैं हालांकि लगाने की आवश्यकता नहीं है अगर रोग नहीं है तो किसान भाइयों अकेला ही बहुत है 15 से 20 दिन के अच्छे रिजल्ट आपको देगा यह साल्ट 80 पर साल्ट की मात्रा है और किसान भाइयों इसमें खाली एक फिप्रो निल साल्ट आता है यह भी देखा गया है किसान भाइयों कि जिस भी फसल पे इसका इस्तेमाल करते हैं उसका कलर भी ये बदल देता है थोड़ा सा ग्रीनेसोल करना चाहिए 20 दिन 25 दिन के अंतराल पे महीने के अंतराल पे स्प्रे बिना रोग आय कर देना चाहिए तो आप आप अपनी लिस्ट में इस साल्ट को इस प्रोडक्ट को भी ऐड करिए सस्ते में अच्छे रिजल्ट देगा मान लीजिए पाच बिगे में सात टंकी हम लगाते हैं तो हमारा 50 400 में ही काम हो जाता है अगर आप चाहे तो डेढ़ पैकेट का भी एवरेज आसानी से ले सकते हैं

Sugarcane News गन्ने की फसल में जैसे सात टंकी है तो हम इसमें 10 पाउच इस्तेमाल कर सकते हैं सात टंकी के लिए बहुत ही सुंदर बहुत ही जबरदस्त और मैं कह रहा हूं किसान भाइयों जितनी भी बीमारी फसलों में लगती है सभी पे लगभग 99 पर बीमारियों पे साल्ट अकेला बहुत ही सुंदर रिजल्ट देने की क्षमता रखता है अगर मिलाना ही चाहो तो हल्का-फुल्का कोई साल्ट इसके साथ कॉमिनेशन में मिला सकते हैं जैसे मैंने बताया इडा मिला लोगे तो यह सीरा सागी बन जाएगा और इसके साथ अगर आप थायो मिथक्स मिलाना चाहे 250 पा बग में वो भी चलेगा आप इसके साथ अन्य कोई भी कीटनाशक मिलाना चाहे तो वह भी मिल जाएगा किसान भाइयों बहुत ही सुंदर इसके रिजल्ट है एक सावधानी लास्ट में और बता देता हूं कि जितनी भी सब्जी वर्गीय फसल है

अगर आप उन पे इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जब फूल आया हुआ हो आपकी फसलों पे फूल आया हुआ हो तब इसका छिड़काव ना करें फूल को यह ड्रॉप कर सकता है मतलब आपकी फसल पे जो फूल आए हुए हैं वह इसके इस्तेमाल के बाद गिर सकते हैं अगर फल बने हुए हैं चाहे वह किसी भी प्रकार की सब्जी हो उस परे आप इसको छिड़काव कर दीजिए कोई दिक्कत नहीं अब जैसे खेतों में धान लगे हुए हैं सुंडी के लिए अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहें थोड़ी सी मडा मिला के कर देना किसान भाइयों कैसा भी सुंडी हो कैसे भी अंडे हो पूर्ण रूप से समाप्त होंगे सस्ते में धन्यवाद

Leave a Comment