Sugarcane : गन्ने की लम्बाई बढ़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है।

Sugarcane : आजकल सभी किसान गन्ने की लंबाई और मोटाई बढ़ाना चाहते हैं इसके लिए बहुत सी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं इनमें से ही एक दवाई शहडोल 100 का भी उपयोग किया जा रहा है किसानों का मानना है यह दवाई गन्ने के लिए उसकी लंबाई बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी दवाई है यह दवाई गन्ने में मौजूद कीटाणुओं को मार कर उसकी लंबाई बढ़ाने में बहुत मदद करता है और गन्ने की लंबाई बहुत अच्छी से होती है।

बहुत से किसान गन्ने से शराब और डिटर्जेंट कभी इस्तेमाल कर रहे हैं किसानों का मानना है कि गन्ने की फसल में शराब और डिटर्जेंट से गन्ने की फसल काफी अच्छी होती है और साथ ही कुछ किसान महंगे कीटनाशक की जगह यूरिया और ऑक्सीटोसिन मिलकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि यह कोई वैज्ञानिक की तरीका नहीं है। लेकिन किसानों का मानना है कि इससे उनका गन्ना काफी अच्छा हो रहा है।

अगर आप भी गन्ने को बहुत अच्छा करना चाहते हैं तो आपको गन्ने में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखना है आपको सभी कीटो का ध्यान रखना है गाने में कीट उत्पन्न नहीं होने देना है और अगर कीटनाशक की भी जरूरत पड़े तो उसे भी लगाना है गाने में कीटों का होना गाने की पैदावार को कम करना है और गाने में समय-समय पर पानी देते रहेंगे जिससे आपको गन्ना काफी लंबा और मोटा होगा।

Sugarcane
Sugarcane

गन्ने को फटने से रोकने की प्रक्रिया

जिन किसानों ने गन्ना Sugarcane काफी पहले बो दिया था उन किसानों के गाने की लंबाई ज्यादा होने के कारण गाने गिरने और फटने लगता है इसी को रोकने के लिए आपको गाने की पत्तियों पर मिट्टी लगाने से गाने को गिरने से रोका जा सकता है और फटने से भी रोका जा सकता है।

Read More : गन्ना होगा दो गुना मोटा अपनाये ये उपाय देखे सभी जानकरी फटाफट।

फसल सुरक्षा

  • गन्ने को समय-समय मिलकर पानी दे।
  • गन्ने में कीटों को उत्पन्न न होने दे।
  • गन्ने में घास को खत्म न होने दे।
  • गन्ने में बहुत अधिक केमिकल का उसे ना करें।
  • गन्ने को पानी की वजह से न सूखने दे।
  • गन्ने में साफ सफाई का अधिकतर ध्यान दे।

Leave a Comment