Okaya Disruptor electric bike: आज के टाइम में हर आदमी इलेक्ट्रिक बाइक चलाना चाहता है क्योंकि पेट्रोल डीजल का रेट आसमान छू रहा है इसी को देखते हुए कंपनियां भी इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही है और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है।
मार्केट में एक से एक बाइक लॉन्च हो रही है अभी Okaya Disruptor electric bike लांच होने जा रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को तगड़े फीचर्स और कमल की रेंज के साथ लांच करने की तैयारी कर रही है।
Contents
पावरफुल मोटर के साथ Okaya Disruptor electric bike
इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी तगड़ा पावरफुल इलेक्ट्रिक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दिया जाएगा यह मोटर बाइक को काफी ज्यादा हाई स्पीड के साथ चलाएगा। मोटर को 3.97kWh की तगड़ी कैपेसिटी वाली एडवांस लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से कनेक्ट किया जाएगा। इस बैटरी के साथ यह मोटर 6.37kW की पावर के साथ 228Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Okaya Disruptor: 130 km की तगड़ी रेंज
Okaya का मानना है कि यह सेटअप Disruptor को 95 km/h की टॉप स्पीड देगा। वही सिर्फ एक बार पूरा चार्ज होने पर यह बाइक 129Km की रेंज पकड़ने में सक्षम रहेगी साथ ही इसमें रीडिंग मोड भी मिलेगा।
Okaya Disruptor की लांच डेट
यह बाइक बिकने के लिए जल्द ही उपलब्ध होने वाली है ओकाया कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि यह बाइक अग्रेसिव लुक वाले शानदार इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है. जो काफी कम कीमत में देखने को मिलेगी फिलहाल इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Okaya Disruptor की कीमत
आप सभी को बता दे Okaya Disruptor 1000 ग्राहक सिर्फ ₹500 में बुक कर सकते हैं इसके बाद आपको ₹2,500 का टोकन अमाउंट भी देना होगा। 2 मई 2024 को Okaya Disruptor को ऑफिशल लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये होने की उम्मीद बताई जा रही है। लेकिन अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सिर्फ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े –
पेट्रोल के मारो जूती, अभी खरीद लो TATA की ये 27 Km माइलेज देने वाली धांसू कार
Realme ने लॉन्च किए Narzo 70x 5G और Narzo 70 5G देखे इसकी सम्पूर्ण जानकारी।