caneup : 1 दिन में सुन्डी और टॉप बोरर जो जड़ से ख़तम करे। खेती होगी सबसे अच्छी।

caneup जैसा कि आप जानते हो गन्ना जिन भी किसानो ने अप्रैल महीने में गेहूं की कटाई करने के बाद लगाया था उन किसानो को अब एक समस्या देखने को मिल रही है टॉप बोरर ज्यादातर पौधे के गभ में लगे हुए है किसान भाइयों को बड़े स्केल पर परेशान कर रही है जो किसान भाई निराई गुड़ाई करने में व्यस्त हैं वो अगर आपके खेत में सूखा पौधा पड़ा हुआ है और पानी नहीं लगाया तो उन खेतों में दवाएं इतना काम नहीं करेंगी तो सूखे खेतों में दवाएं लगाकर अपने पैसे वेस्ट ना करें वहां पर अपने खेत में पहले सिंचाई करें और सिंचाई करने के बाद जब खेत में चिपक वाली अवस्था हो उस अवस्था में अपने खेत में स्प्रे करेंगे तब आपको दवा के रिजल्ट मिलेंगे।

ऐसे मिलेगा दवाइयों का लाभ।

कुछ किसानो का कहना हैं कि उन्होंने अपने खेतों में कई प्रकार की दवाइयां यूज कर ली लेकिन अभी उनके खेत से सुंडी खत्म नहीं हो रही है और उनके खेत में सिंचाई ना होने के कारण यहां पर पौधे में जो सुंडी है वह नहीं मर पा रही है क्योंकि दवाएं सूखे खेत में कम काम करती हैं इसलिए थोड़ा सा यहां पर सतर्क होकर काम करें।

Read More : Caneup 2024 : इस एक तरिके से गन्ने की लम्बाई इतनी बढ़ेगी की आप देखकर हैरान रह जायगे।

सुंडी।

किसान यहां पर तना छेदक सुंडी से बहुत ज्यादा ग्रसित हो चुके हैं और उनके पौधे काफी हद तक खराब हो चुके हैं व सीधे यहां कोराजन का स्प्रे करने से बचे और पहले एक स्प्रे कर लें वो कॉपर ऑक्सी क्लोराइड ले लें 250 ग्राम में 250 एए कासुका माइसिन मिक्स कर लें जिसमें कि साइपरमैथरीन आता है प्रोफैक्स मिक्स कर सकते हैं आप इसे अपने खेत में डाल सकते हैं या फिर यहां पर साइफर डाल सकते हैं ठीक है इन तत्वों में से किसी भी एक को 250 एमए की संख्या में कॉपर प्लस कासुका माइसिन के साथ में मिक्स कर लें और यूरिया खाद भी यहां पर वो 600 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मिला सकते हैं।

caneup
caneup

जब दूसरे पानी की चिपक वाली अवस्था बने आप कोराजन का उपयोग कर लें और कोराजन में आप ह्यूमिक एसिड लगभग 500 ग्रा प्रति एकड़ के हिसाब से मिलाके लगा सकते हैं आपको गजब केरिजल्ट यहां पर देखने को मिलेंगे साथियों आप एनपी के 19 19 19 के साथ भी कोराजन को मिलाकर लगा सकते हैं इससे आपको और भी बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

ऐसे करे इसका समाधान

इस तरीके से यदि आप ट्रीटमेंट करेंगे तब आपको यहां पर तना छेदक सुंडी से निजात मिल पाएगी और वो किसान साथी जो कि उखड़ या दीमक जैसी समस्याओं से परेशान है वो सिर्फ अपने खेत में अभी पानी लगा दें पानी लगाने से यह काफी हद तक नॉर्मल हो जाएगा और पानी लगाने के बाद ही हैवी कीटनाशकों का उपयोग करें।

आप कुछ तक तरह से अपनी गन्ने की खेती को बहुत अच्छी कर सकते है और आपको इसके बारे में कुछ और जानकारी चहिते तो हमसे कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

1 thought on “caneup : 1 दिन में सुन्डी और टॉप बोरर जो जड़ से ख़तम करे। खेती होगी सबसे अच्छी।”

Leave a Comment